टनकपुर आईटीआई में लगा ‘अप्रैन्टिशिप मेला’, 22 का हुआ चयन

टनकपुर/चम्पावत। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान टनकपुर में ‘अप्रैन्टिशिप मेला’ का आयोजन किया गया। जिसमें सिडकुल रुद्रपुर व सितारगंज की विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। अप्रैन्टिशिप मेला का शुभारम्भ विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, जिला पंचायत सदस्य किरन देवी व संस्थान के प्रधानाचार्य कविन्द्र सिह कन्याल ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

दीपक रजवार ने अपने सम्बोधन में संस्थान में उपस्थित हुए समस्त अभ्यर्थियों को विभिन्न कम्पनियों में होने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी एवं चयनित होने की दशा में पूर्ण अनुशासन एवं निष्ठा के साथ कार्य करने की बात कही। किरन देवी ने उपस्थित प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। संस्थान के प्रधानाचार्य कविन्द्र सिंह कन्याल द्वारा समस्त प्रतिभागियों को सम्बोधित कर कैम्पस रिक्रूटमेंट का लाभ उठाने की अपील की एवं कम्पनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर 52 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनमें से 22 अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया गया।


कम्पनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए अलग से जानकारी देकर बुलाया जाएगा कार्यक्रम का संचालन विजय नेगी एवं नितिन शास्त्री ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष तुलसी कुंवर, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी उमा रावत, कार्यदेशक दीपक कलौनी, प्रशासनिक अधिकारी विजय नेगी, प्रकाश चन्द्र जोशी, दीपा खर्कवाल, आशीष कुमार, ईशा थपलियाल, नितिन शास्त्री, सुनील कुमार, प्रेम रावत, विनोद जोशी, विनोद गड़कोटी, मोहन जोशी, परवेज आलम, हरीश चन्द्र, कमल सिंह, मंजू आर्या, नवल किशोर ओली समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

