टनकपुर में एसएसबी के गुरिल्लों ने किया प्रदर्शन, सीएम को ज्ञापन भेजा
टनकपुर। एसएसबी स्वयंसेवक कल्याण समिति ने सोमवार को गुरिल्लों की मांगों के समाधान के लिए मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। इसमें उन्होंने मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक बुलाकर उनकी समस्या के समाधान की मांग उठाई है। इस दौरान उन्होंने मांगों के समर्थन में गांधी मैदान में प्रदर्शन भी किया।
इससे पूर्व गुरिल्लों ने संगठन के मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह कुलयाल के नेतृत्व में गांधी मैदान में धरना-प्रदर्शन भी किया। संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी ने कहा कि अगस्त में गुरिल्लाें के सीएम आवास पर कूच करने के दौरान अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उनकी मांगों को पूरा कराने के लिए 15-20 दिनों में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक का कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक बैठक नहीं बुलाई जा सकी है। इससे गुरिल्ला संगठन में रोष है। प्रदर्शन करने वालों में प्रेम सिंह बलवंत सिंह कुल्याल, कैलाश सिंह, मोहन चंद्र खर्कवाल, प्रकाश राम, हंसी देवी, चंद्रशेखर पाटनी, अनिल चंद्र, रोहित भट्ट आदि शामिल रहे।