जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : तेज बारिश से बाटनागाड़ और किरोड़ा नाला उफनाए, छह घंटे ठप रहा यातायात, स्थानीय नागरिकों व तीर्थयात्री हुए परेशान

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत जिले के टनकपुर में पहाड़ और क्षेत्र में तेज बारिश होने से मां पूर्णागिरि मार्ग पर किरोड़ा नाला और बाटनागाड़ उफना गए। इससे सुबह से दोपहर तक करीब छह घंटे तक मार्ग में आवागमन ठप हो गया। दोपहर बरसात का क्रम धीमा होने पर मार्ग खुल सका। इस बीच लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार बरसात से बुधवार सुबह करीब छह बजे से मां पूर्णागिरि मार्ग पर किरौड़ा नाला और बाटनागाड़ उफान पर आ गए। इससे किरौड़ा नाले पर सुबह 11 बजे तक आवागमन प्रभावित रहा। जबकि बाटनागाड़ में पानी के साथ भारी मलबा आ गया और लोनिवि की पोकलेन, जेसीबी मलबा हटाने में लगी रही। लोनिवि जेई प्रकाश सिंह ने बताया है कि दोपहर 12.15 बजे मलबा हटाकर यातायात सुचारु किया जा सका। इस बीच मार्ग पर मां पूर्णागिरि के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालु और क्षेत्र के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रशासन की ओर से किरोड़ा नाले में राजस्व टीम और बाटनागाड़ में जेसीबी के साथ टीम को तैनात किया है।