चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : पूर्व सभासद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने किया कोतवाली व एसडीएम कोर्ट का घेराव, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/चम्पावत। सोशल मीडिया में भगवान शिव की आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने के आरोपी पूर्व सभासद को गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने आज मंगलवार को कोतवाली व एसडीएम कोर्ट का घेराव किया। नगर में जुलूस निकाल कर कड़ा विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

आज मंगलवार को टनकपुर नगर में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद समेत अनेक हिंदूवादी व सामाजिक संगठनों के लोगों ने पूर्व सभासद हाजी मुकीम खान के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर विशाल जुलूस निकाला। जुलूस आरएफसी रोड से शुरू होकर टनकपुर नगर के मुख्य चौराहों से भ्रमण करता हुआ कोतवाली पहुंचा। कोतवाली के बाहर जमकर प्रदर्शन करते हुए आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गई। इसके बाद जुलूस मां पूर्णागिरि तहसील टनकपुर पहुंचा। जहां उन्होंने आरोपी पूर्व सभासद मुकीम खान के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई मांग के संबंध में एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने बाजार बंद कराने का भी प्रयास किया।

उधर, पुलिस ने सोशल मीडिया में हिन्दू धर्म के विरूद्ध आपत्तिजनक पोस्ट शेयर कर सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करने वाले आरोपी पूर्व सभासद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि सोमवार को सौरभ कलखुडिया पुत्र स्व. बसन्त बल्लभ कलखिडया निवासी वार्ड न0-08 टनकपुर द्वारा सूचना दी गयी की हाजी मुकीम खान पुत्र मुन्ने खान निवासी वार्ड नं0 5 टनकपुर द्वारा सोशल मीडिया पर हिन्दू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालकर शान्ति भंग एवं दंगा करवाने का प्रयास किया गया है। जिससे टनकपुर क्षेत्र में असन्तोष का माहौल व्याप्त है।

सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना टनकपुर में मु0एफआईआर नं0-110/2024 अन्तर्गत धारा-196/299 बीएनएस तथा 67(1)(2) आईटी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना जारी की गयी। पुलिस टीम द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल अभियुक्त हाजी मुकीम उपरोक्त को टनकपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है। उक्त घटना में धारा 67(1)(2) आईटी एक्ट की बढोतरी की गयी है।

वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की है कि प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अतः उक्त प्रकरण में सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से किसी भी प्रकार की भ्रामक/सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करने वाली खबरों पर ध्यान न दे और न ही किसी प्रकार की पोस्ट शेयर करें।