चंपावतटनकपुरनवीनतमहादसा

टनकपुर : किरौड़ा नाले में हुए हादसे की होगी मजिस्ट्रेटी जांच

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। पूर्णागिरि मार्ग पर आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे किरौड़ा नाले में मैक्स जीप बहने के मामले की मजिस्ट्रेटी जांच होगी। इसको लेकर जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने आदेश जारी कर दिए हैं। शुक्रवार की सुबह पूर्णागिरि जा रहे श्रद्धालुओं से भरी मैक्स जीप Uk05ta1206 बारिश की वजह से उफान पर आए किरौड़ा नाले में बह गई। जीप में चालक समेत नौ लोग सवार थे। हादसे में एक 14 वर्षीय किशोरी व एक 24 वर्षीय युवती की मौत हो गई। एक स्थानीय व्यक्ति मामूली रूप से चोटिल हुआ है। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं। जिनमें से चार का उप जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। चालक को रेफर किया गया है। एक व्यक्ति फिलहाल लापता है। जिला मजिस्ट्रेट नवनीत पाण्डे ने वाहन दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने उप जिला मजिस्ट्रेट पूर्णागिरि टनकपुर आकाश जोशी को वाहन दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के लिए जांच अधिकारी नामित किया है।