हादसों में दो की मौत, एक वाहन समेत खाई में गिरा, दूसरा पैर फिसलने से खाई में गिरा
पौड़ी गढ़वाल में थाना थलीसैण के अंतर्गत जोगिमणी मोटर मार्ग बीरोंखाल के पास वाहन संख्या UK12C/7126 दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद दोनों घायलों को खाई से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान तेजपाल सिंह पुत्र राजेश सिंह (उम्र-51वर्ष), ग्राम मटकुंड, पट्टी-सावली थाना थैलीसैंण जनपद पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई। घायलों में प्रताप सिंह पुत्र गोविंद सिंह (उम्र 55 वर्ष), निवासी-मटकुंड, पट्टी-सावली, थाना थैलीसैंण, जनपद पौड़ी गढ़वाल तथा अनिरुद्ध पुत्र मुकेश गौड़ (उम्र-21 वर्ष), निवासी ग्राम-सिरौली थाना धुमाकोट जनपद पौड़ी गढ़वाल शामिल हैं। दोनों को 108 के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बैजरों पहुंचाया गया है।
उत्तरकाशी। एक व्यक्ति की पैर फिसलने से खाई में गिर कर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने शव को कब्जे में लेकर उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार को थाना बड़कोट द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि ग्राम नगान क्षेत्र में एक व्यक्ति खाई में गिर गया है और रेस्क्यू के लिये एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना मिलने के बाद मौके पर एसडीआरएफ टीम के मुख्य आरक्षी राजेश कुमार अपनी टीम के साथ मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल स्थल पर पहुंची टीम ने रोप के माध्यम से लगभग 150 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर उक्त व्यक्ति तक पहुंच बनाई। दुर्भाग्यवश व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। एसडीआरएफ टीम द्वारा उक्त मृत व्यक्ति के शव को स्ट्रेचर की मदद से वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाया गया व जिला पुलिस को सुपुर्द कर दिया।