जनपद चम्पावतनवीनतमस्वास्थ

चम्पावत में जिला जज समेत 17 ने किया रक्तदान, ​डीएच में हुआ गोष्ठी का आयोजन

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। विश्व रक्तदाता दिवस पर जिला जज अनुज कुमार संगल सहित कुल 17 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में स्थानीय लोगों के अलावा एसएसबी और आईटीबीपी के जवान भी शामिल रहे। इस मौके पर ब्लड बैंक की प्रभारी राशी भटनागर ने रक्तदान करने को लेकर फैली भ्रांति को दूर किया। साथ ही रक्तदान करने के फायदे बताए।

Ad

जिला अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक में गोष्ठी के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी रहे। उन्होंने लोगों से रक्तदान करने की अपील की। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केके अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी तरह की कमजोरी नहीं होती, बल्कि नया खून बनने से सेहत को फायदा पहुंचता है। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. राशि भटनागर ने सभी का आभार जताया। कार्यकम में एसएसबी के कमांडेंट अनिल कुमार सिंह, एसीएमओ डॉ. कुलदीप यादव, जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. पीएस खोलिया, डॉ. प्रदीप विष्ट, डॉ. नरेंद्र चौहान, लैब तकनीशियन मनोज मेहता व उमेद सिंह बसेड़ा मौजूद रहे। रक्तदान करने वालों में एसएसबी के एसआई प्रणय कुमार सिन्हा, राकेश कुमार, सुभाष कुमार, राकेश डी निक्कम, नितिन परिहार, प्रकाश लाकर ओरव, अनूप मिश्रा, प्रमोद कुमार, प्रवीण कुमार, यशपाल सिंह, अंकित कुमार आदि शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad