चम्पावत : मध्यान्ह भोजन योजना के चावल का भाड़ा भुगतान करने की मांग
नवागत जिला पूर्ति अधिकारी मनोज शाह से मिला ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल
चम्पावत। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन ने एमडीएम (मध्यान्ह भोजन योजना) के चावल का पैदल और मोटर भाड़ा भुगतान नहीं करने पर नाराजगी जताई है। संगठन ने कहा कि वर्ष 2016 से अब तक का पैदल और मोटर भाड़ा का भुगतान नहीं किया गया है। इस भुगतान को जल्द से जल्द करने की संगठन ने मांग की है। इसे लेकर संगठन ने नवागत जिला पूर्ति अधिकारी मनोज शाह को ज्ञापन दिया।
संगठन का कहना है कि उन्हें बिल फार्म भरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ये लाभांश सस्ता गल्ला विक्रेताओं के सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर करने की मांग की है। इसके अलावा वर्ष 2021-22 के 7 माह का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का मोटर और पैदल व लाभांश भाड़े का भुगतान करने, वर्ष 2024 का अप्रैल से अगस्त तक का लाभांश का भुगतान कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के जिलाध्यक्ष भरत राम आर्य, ब्लॉक अध्यक्ष पूरन सिंह, चंदन सिंह महर, लोकमणि, मोहन सिंह, हरिदत्त भट्ट, दिवान सिंह, बाला दत्त, शंकर दत्त, कालू सिंह, लक्ष्मण सिंह, फकीर सिंह, नित्यानंद, खिलानंद आदि शामिल रहे। संगठन ने नवागत जिला पूर्ति अधिकारी मनोज शाह का स्वागत भी किया। डीएसओ ने कहा कि बजट मिलने पर भाडे का भुगतान कर दिया जाएगा। चम्पावत के डीएसओ रवि सनवाल के यहां से स्थानांतरण होने से ये पद रिक्त था।