चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : बॉक्सिंग हॉस्टल के ओम भंडारी एशियन जूनियर स्कूल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में करेंगे प्रतिभाग

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। स्थानीय बॉक्सिंग हॉस्टल के छात्र ओम भंडारी एशियन जूनियर स्कूल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। ये प्रतियोगिता दुबई के आबूधाबी में 27 अगस्त से 10 सितंबर तक होगी। ओम भंडारी को हॉस्टल के मुक्केबाजी प्रशिक्षक ललित मोहन कुंवर ने प्रशिक्षित किया है।

हल्द्वानी के रहने वाले ओम भंडारी ने इस साल नोएडा में हुई राष्ट्रीय स्कूली प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। इस प्रतियोगिता के आधार पर उन्हें एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिला है। मुक्केबाजी प्रशिक्षक ललित मोहन कुंवर ने बताया है कि ओम भंडारी 67 किलोग्राम वर्ग में अंडर-14 आयु वर्ग में शिरकत करेंगे। उन्हें पिछले तीन महीनों से SAI (भारतीय खेल प्राधिकरण) के बेंगलुरु स्थित केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे हैं।

ओम भंडारी की बेहतरीन कामयाबी पर प्रभारी जिला खेल अधिकारी सीएस बिष्ट, स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा, जिला खेल समन्वयक प्रदीप बोहरा, चंद्रशेखर ओली, मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, टनकपुर की खेल समन्वयक कल्पना आर्या, प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश पांडेय, शिक्षक कैप्टन एलडी तिवारी, चंद्रशेखर उपाध्यक्ष, भुवन शंकर पांडेय, रचित वल्दिया, सीएस खोलिया, ममता विष्ट आदि ने शुभकामनाएं देते हुए एशियन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई है।

Ad