टनकपुर में सीएम धामी ने सुनीं लोगों की समस्याएं, ज्ञापन भी लिए
टनकपुर/चम्पावत। शनिवर को स्थानीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं। इस दौरान उन्होंने विभिन्न संगठनों के ज्ञापन भी लिए और लोगों को जल्द कार्यवाही का आश्वसन दिया। इंसाफ द पावर वेलफेयर सोसाइटी ने पिथौरागढ़ चुंगी चौराहे का नाम सुभाष चौक रखने और टनकपुर क्षेत्र में जल्द मिनी सिडकुल की स्थापना करने, वार्ड नंबर चार निवासी केतु लाल ने पुत्री को चतुर्थ श्रेणी पद पर नियुक्ति देने, बनबसा निवासी शिवानी ने विकलांगता पेंशन देने, मनिहारगोठ के ग्रामीणों ने रेलवे क्रॉसिंग हजारा बाग से रेलवे ट्रैक किनारे सड़क निर्माण करने की मांग की।





