उत्तराखण्डउधमसिंह नगरनवीनतमराजनीति

गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में धामी बोले- उत्तराखंड को आत्मनिर्भर बनाने तक चैन से नहीं बैठेंगे

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऊधम सिंह नगर। रुद्रपुर के गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने कहा कि कोशिश रहेगी कि रुद्रपुर में मेडिकल कॉलेज को 2026 तक शुरू कर दिया जाए। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि तीन साल के कार्यकाल में सरकार ने प्रदेश में सेवा, सुशासन और विकास की एक गाथा लिखने का प्रयास किया है। जब तक हम उत्तराखंड को प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी और आत्मनिर्भर नहीं बना लेंगे, चैन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि कोशिश रहेगी कि रुद्रपुर में मेडिकल कॉलेज को 2026 तक शुरू कर दिया जाए।

Ad

सरकार के तीन साल पूरे होने पर सोमवार को गांधी पार्क में जनसभा का आयोजन हुआ। इसमें सीएम धामी ने राज्य स्थापना में बलिदान देने वाले शहीदों और राज्य आंदोलनकारियों को नमन कर संबोधन की शुरुआत की। कहा कि अपार जनसमुदाय में उत्साह से दिख रहा है कि तीन साल पहले जिस विश्वास ने जनता ने उनको राज्य की जिम्मेदारी सौंपी थी, उस पर सरकार खरा उतर रही है। सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने ऊधमसिंह नगर में बड़ी संख्या में रहने वाले बंगाली समाज के जाति प्रमाणपत्रों में लिखे जाने वाले पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित शब्द को हटाने का काम किया। नजूल भूमि पर काबिल लोगों को मालिकाना हक दिया।

कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और सहयोग से सरकार ने प्रदेश में विकास की गति को बढ़ाने का काम किया है। शहरों से लेकर सुदूर गांवों को सड़कों से जोड़ा गया, उड़ान योजना से प्रदेश के कई नगरों के लिए हेली सेवाओं की शुरुआत कर एयर कनेक्टिविटी को मजबूत किया गया। उद्योग, पर्यटन सहित विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित 30 से अधिक नई नीतियों को लागू कर प्रदेश के विकास को गति प्रदान की है। होम स्टे योजना, लखपति दीदी योजना और सौर स्वरोजगार योजना जैसी योजनाएं लागू कर स्वरोजगार को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। राज्य में दुग्ध उत्पादन, मधु उत्पादन, कृषि, बागवानी, सुगंधित पौधों व फूलों के साथ ही मोटे अनाज की खेती को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।

प्रति व्यक्ति आय में 11.33% की वृद्धि
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश में ऐतिहासिक ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट, जी-20 की अंतरराष्ट्रीय बैठकों की मेजबानी के साथ ही 38वें राष्ट्रीय खेलों का अभूतपूर्ण आयोजन किया गया। नीति आयोग की ओर से जारी वर्ष 2023-24 के सतत विकास के लक्ष्यों के इंडेक्स में उत्तराखंड को देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। हमारी सरकार ने बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने का काम किया है। सरकार ने प्रति व्यक्ति आय के मामले में हमने 11.33 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ने का काम किया है।

डेमोग्राफी संरक्षित रखने के लिए कार्य कर रही सरकार
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार देवभूमि उत्तराखंड के सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को संरक्षित रखने के लिए कार्य कर रही है। प्रदेश में धर्मांतरण विरोधी कानून और दंगा विरोधी कानून लागू करने के साथ ही लैंड जिहाद, लव जेहाद और थूक जिहाद जैसी घृणित मानसिकता के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की है। जनता से किए वादे को निभाते हुए समान नागरिक संहिता लागू की है। ये कानून विशेष रूप से मुस्लिम बहनों को विभिन्न प्रकार के उत्पीड़नों से मुक्ति दिलाने में मील की पत्थर सिद्ध होगा। इसके साथ ही सख्त नकल विरोधी कानून लागू कर नकल माफिया की रीढ़ तोड़ने का काम किया है।

ऊधमसिंह नगर में हो रहे विकास के कई कार्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 20 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। प्रदेश में महिलाओं को 30 प्रतिशत और राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने का ऐतिहासिक कार्य भी किया है। कहा कि ऊधमसिंह नगर जिले में रुद्रपुर में मेडिकल कॉलेज, किच्छा में सेटेलाइट एम्स का निर्माण हो रहा है। पंतनगर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा भी बना रहे हैं। किच्छा के खुरपिया फार्म में स्मार्ट औद्योगिक नगर विकसित करने की प्रक्रिया की जा रही है। उन्होंने जिले में सड़क, खेलों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर किए गए कार्य भी गिनाए। कहा कि देवभूमि में गोविंद घाट से हेमकुंड साहिब तक 12.5 किलोमीटर लंबे रोपवे का निर्माण लगभग 27 सौ करोड़ रुपए की लागत से कराने की मंजूरी मिल चुकी है। गर्व की बात कि प्रधानमंत्री ने गोविंद घाट से हेमकुंड साहिब तक बनने वाले रोपवे को विकास के नौ रत्नों में शामिल किया है।

मुख्यमंत्री को भेंट किया त्रिशूल
गांधी पार्क में बनाए मंच पर सीएम पुष्कर सिंह धामी को मेयर विकास शर्मा ने त्रिशूल भेंट किया। उन्होंने विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास, सुनील ठुकराल सहित अन्य लोगों के साथ काफी देर तक त्रिशूल को उठाए रखा। मंच पर मौजूद लोगों के साथ हाथ पकड़कर उन्होंने एकजुटता भी दिखाई।

मुस्लिम महिलाओं ने किया धन्यवाद
यूसीसी लागू करने पर मुस्लिम महिलाओं ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। भाजपा नेत्री फरजाना बेगम की अगुवाई में मुस्लिम महिलाओं ने गांधी पार्क गेट के ठीक सामने एकत्र होकर सीएम के रोड शो पर पुष्प बरसाए। उन्होंने हाथों में यूसीसी लागू करने पर धन्यवाद लिखे पोस्टर थामे थे। महिलाएं सीएम की जनसभा में भी पहुंची थी। मुख्यमंत्री ने कानून का समर्थन देने पहुंचीं मुस्लिम बहनों को धन्यवाद कहा। कहा कि ये कानून सबको समान अधिकार देगा। खास तौर पर मुस्लिम महिलाओं को कुरीतियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Ad