उत्तराखण्डनवीनतमनैनीताल

हल्द्वानी हिंसा: अब्दुल मलिक के कॉलेज के आगे हिंदूवादी संगठनों ने दिया धरना, पुलिस की रडार पर आया अब्दुल मलिक का निर्माणाधीन रिजॉर्ट

Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। बनभूलपुरा हिंसा के आरोपी अब्दुल मलिक को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। जिला प्रशासन अब्दुल मलिक की संपत्ति का ब्योरा जुटा रहा है। दूसरी तरफ अब्दुल मलिक के ट्रस्ट वाले हल्द्वानी कमलुवागांजा स्थित नर्सिंग और बीएड कॉलेज के गेट के आगे युवा संकल्प समिति से जुड़े हिंदूवादी संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया और हनुमान चालिस का पाठ किया।

Ad

हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कहा कि संप्रदाय विशेष के लोगों द्वारा क्षेत्र में लगातार असामाजिक कृत्य किए जा रहे हैं। पूर्व में कई घटनाएं हो चुकी है। ऐसे में इन घटनाओं को रोक लगाई जाए। लगातार हो रही घटनाएं अब बर्दाश्त से बाहर हैं। हिंदूवादी संगठन के लोगों ने आरोप लगाया कि अब्दुल मलिक के कॉलेज में बीएड कॉलेज संचालित किए जाने की परमिशन नहीं है, जिसका मामला भी लंबित है। हिंदूवादी संगठन के लोगों ने आरोप लगाया कि कॉलेज बनाने के दौरान मंदिर भी ध्वस्त कर दिया गया था, जो कि हिंदू धर्म में आस्था रखने वालों के साथ अन्याय है। कॉलेज संबंधित कई विवाद कुमाऊं कमिश्नर के यहां चल रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए और कॉलेज की भी जांच होनी चाहिए।


हिंदूवादी संगठनों ने चेतावनी दी है कि उनके क्षेत्र में विशेष समुदाय द्वारा अगर कोई गलत कृत किया गया तो समाज के लोग उसको बर्दाश्त नहीं करेंगे। ऐसे में जिला प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेनी चाहिए। बताया जा रहा है कि कमलुवागांजा में बनाया गया बीएड और नर्सिंग कॉलेज अब्दुल मलिक का ट्रस्ट है। हल्द्वानी में हिंसा के बाद से पुलिस इस कॉलेज में अब्दुल मलिक की भूमिका की जांच कर रही है।

रडार पर आया अब्दुल मलिक का निर्माणाधीन रिजॉर्ट, जांच कर रही पुलिस, एसएसपी ने किया बड़ा खुलासा
पुलिस ने मलिक की संपत्ति की भी जांच शुरू कर दी है। मलिक से प्रारंभिक पूछताछ में नैनीताल जिले के पर्वतीय क्षेत्र में एक निर्माणाधीन रिजॉर्ट की बात सामने आई है। पुलिस पता कर रही है कि रिजाॅर्ट मलिक के नाम पर है या मलिक ने डमी व्यक्ति के नाम पर जगह खरीदी है। पुलिस ने अब्दुल मलिक को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की तो कई बातें निकलकर सामने आई हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मलिक की एक प्राॅपर्टी का पता चला है, जो नैनीताल जिले के पर्वतीय क्षेत्र में हैं। इस पर एक रिजॉर्ट बनाया जा रहा है। पुलिस प्राॅपर्टी की जांच कर रही है कि यह किस नाम से है। मलिक ने अपने, बेटे, पत्नी या डमी व्यक्ति के नाम से तो प्राॅपर्टी तो नहीं ली है। इन सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि निर्माणाधीन रिजॉर्ट की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि ये प्राॅपर्टी किसके नाम से है। प्राॅपर्टी में पैसा किसका लग रहा है।

नेताओं और अधिकारियों के पैसे प्राॅपर्टी में लगाता था मलिक
अब्दुल मलिक की जांच में सामने आया है कि मलिक कुछ अधिकारियों और नेताओं के पैसे भी ठेकेदारी और प्राॅपर्टी में लगाता था। सूत्र बताते हैं कि इसकी भी जांच की जा रही है। हालांकि अभी यह कहना जल्दी होगा कि मलिक की प्राॅपर्टी में किसका पैसा लगा है।

पुलिस को अब्दुल मोईद और साफिया की तलाश
अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अब अब्दुल मोईद को पकड़ने में पूरा ध्यान लगा दिया है। अब्दुल मलिक से पूछताछ में पुलिस को अब्दुल मोईद और साफिया के बारे में सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस अब उसी दिशा में काम कर रही है। जल्द ही अब्दुल मोईद पर इनाम घोषित किया जा सकता है। बनभूलपुरा में हुई हिंसा का वांटेड अब्दुल मोईद अभी भी फरार है। पुलिस ने अब्दुल मोईद और साफिया के बारे में भी मलिक से पूछताछ की है। सूत्र बताते हैं कि पुलिस को कुछ जानकारी मिली है। उसी दिशा में काम चल रहा है। पुलिस अब्दुल मोईद की तलाश में दिल्ली, पश्चिमी यूपी, जयपुर, पंजाब, चंडीगढ़ जाएगी।

Ad Ad Ad