चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमहादसा

लोहाघाट : सिख तीर्थ यात्रियों से भरे कैंटर ने अल्टो को टक्कर मारी, गर्भवती समेत तीन घायल, नशे में धुत था कैंटर चालक

Ad
ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। सिख तीर्थ यात्रियों से भरे कैंटर के चालक ने नशे में धुत होकर एक अल्टो कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार गर्भवती महिला, उसके पिता व चाचा घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस ने कैंटर चालक को हिरासत में ले लिया है। उसका मेडिकल कराया जा रहा है।

Ad

रविवार को लोहाघाट के चौमल्ला बैंड में सिख तीर्थ यात्रियों से भरे अनियंत्रित ट्रक ने रीठा साहिब की ओर जा रही अल्टो कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार गर्भवती महिला पार्वती देवी, उनके पिता गंगा नाथ (कार चालक) व चाचा प्रेमनाथ निवासी पड़ासोशेरा (बाराकोट) घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे 112 सेवा के पुलिस कर्मी तुलसी जोशी व दया ने एंबुलेंस 108 के जरिए सभी घायलों को लोहाघाट अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों का उपचार चल रहा है। डॉ. प्रिया नगरकोटी ने बताया कि गर्भवती महिला को काफी चोटें आई हैं, लेकिन वह और उनका बच्चा सुरक्षित हैं। दो अन्य घायलों की स्थिति भी खतरे से बाहर है।

बताया जा रहा है कि दुर्घटना कैंटर चालक तस्वीर सिंह निवासी पीलीभीत के द्वारा अत्यधिक शराब पीने के कारण हुई। पुलिस चालक को पड़कर थाने ले आई तथा उसका मेडिकल करवा रही है। वही कैंटर को थाने में खड़ा कर दिया गया है। कैंटर में नानकमत्ता क्षेत्र के 11 सिख तीर्थ यात्री सवार थे, जो रीठासाहिब गुरुद्वारा के दर्शन कर वापस नानकमत्ता को लौट रहे थे। सिख तीर्थ यात्रियों ने बताया चालक पेप्सी में शराब मिलाकर पी रहा था। जिस कारण उन्हें उसके नशे में होने का पता नहीं चल पाया। गनीमत रही नशेड़ी चालक ने किसी खाई में वाहन को नहीं गिराया अन्यथा भीषण हादसा हो सकता था। फिलहाल बड़ा हादसा होने से टल गया। अल्टो चालक गंगा नाथ ने बताया वह अपनी बेटी पार्वती को उसके ससुराल मंगलेख छोड़ने जा रहे थे, तभी चौमल्ला के पास अनियंत्रित कैंटर ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। जिससे उनके वाहन को काफी छती पहुंची है तथा उन लोगों को भी काफी चोटे आई हैं। गंगा नाथ ने बताया कैंटर चालक पूरी तरह शराब के नशे में धुत था।

Ad