ब्यानधुरा मेले में शराब बेचने जा रहे एक व्यक्ति को रीठा साहिब पुलिस ने किया गिरफतार

चम्पावत। रीठासाहिब थाना पुलिस ने ब्यानधुरा मेले में शराब बेचने जा रहे एक व्यक्ति को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। सोमवार को बाबा ब्यानधुरा मेले को लेकर एसओ रीठा साहिब कमलेश भट्ट के नेतृत्व में चेकिंग की जा रही थी और कठौल को जाने वाले रास्ते में चौकी बुडम से आगे मेले में बेचने के लिए लेकर जायी जा रही 10 लीटर अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम सरवन कुमार पुत्र मुन्नालाल निवासी घसियारा मंडी टनकपुर बताया। उसके पास से 10 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। उसने बाबा ब्यानधुरा मेले में जाने वाले लोगों को बेचने की बात कबूली है। उसे धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर थाना रीठा लाया गया। जिसके विरुद्ध थाना रीठा साहिब में FIR संख्या-02/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल हरीश नाथ, कांस्टेबल शाकिर अली शामिल रहे।
