चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

रीठासाहिब पुलिस ने अवैध खनन सामग्री पकड़ी, वाहन सीज़

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत अवैध खनन पर रोकथाम करते हुए अवैध खनन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने को लेकर समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

Ad

निर्देशों के क्रम में दिनांक 21.01.2025 को जनपद चम्पावत के थाना रीठा साहिब क्षेत्रान्तर्गत कमलेश भट्ट थानाध्यक्ष की टीम द्वारा वाहन संख्या यू0के0 04 AJ 1783 टैक्टर में चालक गोविन्द राम पुत्र धनी राम निवासी ग्राम ताडनवाड थाना चोरगलिया जिला नैनीताल को वाहन में अवैध रुप से पत्थर (पटाल) का परिवहन करने तथा बिना प्रपत्र के पाये जाने पर उक्त के विरुद्ध धारा 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम 1957 के अन्तर्गत उपजिला मजिस्ट्रेट पूर्णा गिरी को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु रिपोर्ट प्रेषित की गई है। वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत सीज किया गया। अवैध खान परिवहन करने वालों के विरुद्ध थाना रीठा साहिब क्षेत्र अंतर्गत कठोर कार्रवाई प्रचलित है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, HC दीपक बिष्ट, चालक सुमित राणा शामिल रहे।