चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

लोहाघाट नगर की समस्याओं को लेकर लड़ाई लड़ेगी संघर्ष समिति, बिपिन चुने गए अध्यक्ष

Ad
ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। नगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवी वर्ग की बैठक में लोहाघाट नगर के विकास व मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए लोहाघाट संघर्ष समिति का गठन किया गया। जिसके लिए सर्वसम्मति से युवा सामाजिक कार्यकर्ता विपिन गोरखा को अध्यक्ष चुना गया।

Ad

रविवार दोपहर रामलीला मैदान लोहाघाट में बिपिन गोरखा की अध्यक्षता तथा लोकेश पांडे के संचालन में हुई बैठक में नगर के विकास तथा नगर की पेयजल, स्वास्थ्य, नशा, यातायात नुज़ूल भूमि व अन्य समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा की गई। बैठक में शामिल सभी वक्ताओं ने कहा लोहाघाट नगर वर्षों से पेयजल, स्वास्थ्य, नशा, भूमि के मालिकाना हक जैसी समस्याओं से जूझ रहा है, पर शासन प्रशासन के द्वारा समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। जिस कारण नगर की जनता काफी परेशान है। कहा समस्याओं के समाधान व नगर के विकास के लिए अब लोहाघाट संघर्ष समिति के माध्यम से लड़ाई लड़ी जाएगी। जल्द सभी विभागों के अधिकारियों से संपर्क स्थापित किया जाएगा और जनता की समस्याओं को प्रमुखता से शासन प्रशासन तक पहुंचाया जाएगा।

चेतावनी दी गई कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो संघर्ष समिति के बैनर तले जनता को साथ लेकर आंदोलन किया जाएगा। बैठक में लोहाघाट संघर्ष समिति का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से विपिन गोरखा अध्यक्ष, राजकिशोर शाह उपाध्यक्ष, लोकेश पांडे महासचिव, राजू पुनेठा सचिव, शैलेंद्र राय प्रवक्ता, रंजीत अधिकारी कोषाध्यक्ष, दीपक शाह प्रचार मंत्री, अजय गोरखा सोशल मीडिया प्रभारी, रमेश बिष्ट, ललित शाह, अनंत शाह, गोपाल कनौजिया, शेखर गोरखा, भगवान सिंह, अमित कुमार व सुंदर लुंठी को सदस्य चुना गया। संरक्षक व सलाहकार मंडल में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भूपाल सिंह मेहता प्रहलाद, डीडी पांडे व अमर सिंह रहेंगे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष विपिन गोरखा ने संरक्षक मंडल व सभी का आभार जताते हुए कहा मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन करते हुए नगर के विकास व समस्याओं की लड़ाई सभी को साथ लेकर प्रमुखता से लड़ूंगा।

Ad