यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराएः डीएम नवनीत पांडे

चम्पावत। जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने कहा है कि यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराएं। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम जिला प्रशासन की प्राथमिकता है और इसके लिए सभी संबंधित विभाग कार्रवाई कर इसमें कमी लाएं।


जिला कार्यालय सभागार में सड़क सुरक्षा समिति बैठक में डीएम ने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने, मोबाइल इस्तेमाल करने, सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग न करने वाले चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा की यातायात के नियमों के पालन से ही वाहन दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम किया जा सकता है। डीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में स्पीड ब्रेकर, पैरापिट लगाने के साथ ही वाहन दुर्घटनाओं को शून्य किए जाने हेतु ओवरलोडिंग, ओवर स्पीड, भारी वाहनों को पुल के ऊपर से जाने पर धर्मकांटे लगाए जाएं। सभी थाना चौकी क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे, तकनीकी माध्यम ई-चालान से भी चालान की बात कही। बैठक में संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने परिवहन और पुलिस विभाग की वर्तमान तक जिले में की गई प्रवर्तन की कार्यवाही एवं वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी। यहां एसपी अजय गणपति, एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट, एसडीएम टनकपुर आकाश जोशी (वर्चुअली), एआरएम धीरज वर्मा, सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट, यातायात निरीक्षक हयात सिंह, अधिशासी अभियंत पीएमजीएसवाई विजेंद्र सिंह बोहरा आदि मौजूद रहे।
