जनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : पाटी पुलिस ने अवैध खनन में डंपर को किया सीज

ख़बर शेयर करें -

पाटी/चम्पावत। पाटी थाना पुलिस ने अवैध खनन में लिप्त एक डंपर को सीज किया है। मामले में खनन अधिनियम के तहत कार्यवाही के लिए उप जिलाधिकारी पाटी को रिपोर्ट प्रेषित की गई।

एसपी अजय गणपति के निर्देश पर पुलिस अवैध खनन पर रोकथाम को लेकर लगातार अभियान चलाए हुए है। इसी क्रम में 31 जुलाई को थाना पाटी क्षेत्रान्तर्गत एसओ देवनाथ गोस्वामी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वाहन संख्या यूके03सीए/0945 डम्पर में चालक सुभाष सिंह अधिकारी पुत्र कल्याण सिंह अधिकारी, निवासी सिमलखेत, थाना पाटी, जिला चम्पावत को वाहन में अवैध रूप से रेत का परिवहन करने तथा बिना कागजात के पाये जाने पर धारा 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम के अन्तर्गत उप जिला अधिकारी पाटी को वैधानिक कार्यवाही हेतु रिपोर्ट प्रेषित की गई है तथा वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत सीज किया गया है। पुलिस टीम में एसओ देवनाथ गोस्वामी, हेड कांस्टेबल रमेश नाथ गोस्वामी, स्टेबल दीपक सिंह शामिल रहे।