उधमसिंह नगरनवीनतमहादसा

कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

Ad
ख़बर शेयर करें -

बाजपुर/रुद्रपुर। उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में बड़ा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि बन्नाखेड़ा मार्ग पर कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मौके पर हेलमेट नहीं मिला, ऐसे में माना जा रहा है कि बाइक सवार युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था।

Ad

गांव खंबारी निवासी रविंद्र सिंह (35) और गणेश (29) गुरुवार देर रात फैक्टरी से ड्यूटी कर बाइक से घर लौट रहे थे। बन्नाखेड़ा मार्ग स्थित स्टोन क्रशर के पास सामने से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों सड़क किनारे खाई में जा गिरे। इसमें रविंद्र और गणेश गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को निकालकर 108 एंबुलेंस से उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। उसके बाद परिजन दोनों घायलों को मुरादाबाद ले जा रहे थे कि रास्ते में गणेश की मौत हो गई, रविंद्र ने मुरादाबाद के एक अस्पताल में दम तोड़ा।

Ad Ad Ad