उद्घाटन के एक साल बाद ही फ्लाईओवर से गिरने लगा मलबा, कांग्रेस ने उठाए सवाल, प्रशासन ने बैठाई जांच

उधम सिंह नगर के काशीपुर के महाराणा प्रताप चौक फ्लाईओवर से मलबा गिरने का मामला सामने आया है। पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्ट करते हुए भारी वाहनों के लिए फ्लाईओवर को बंद कर दिया है। 7 वर्षों में बनकर तैयार हुआ चर्चित फ्लाईओवर से अब लोगों की जान का खतरा मंडराने लगा है। वहीं कांग्रेस ने पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा और स्थानीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा पर आरोप लगाए हैं।

काशीपुर के महाराणा प्रताप चौक पर फ्लाईओवर लगभग 7 वर्षों में बनकर तैयार हुआ। साल 2024 में ही कार्यदायी संस्था ने फ्लाईओवर स्थानीय जनता के हवाले किया। काशीपुर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए स्थानीय लोगों को सौगात मिली थी, लेकिन ये सौगात लोगों की जान पर खतरा मंडराने लगा है। देर रात एनएच 74 पर बने फ्लाई ओवर का अचानक 1 मीटर के लगभग मलबा गिरने से हड़कंप मच गया। एक वर्ष के भीतर ही फ्लाईओवर का मलबा गिरने से फ्लाईओवर की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा हो गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह का कहना है कि एनएचएआई के अधिकारियों से वार्ता करने के बाद क्षतिग्रस्त हिस्से को निगरानी रख हल्के वाहनों को जाने की अनुमति दी गई है। भारी वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है। महानगरीय बसों को मंडी से बैलजूड़ी, बड़े गुरुद्वारे से मानपुर रोड से स्टेडियम होते हुए रामनगर के लिए और रोडवेज बसों को टांडा से शुगर मिल के रास्ते होते हुए चैती चौराहे से निकाला जाएगा। रेलवे ओवर ब्रिज के ऊपर से किसी भी तरह का माल वाहक और भारी वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी।
वहीं मौके पर पहुंचे एनएच के अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि एक्सपेंशन ज्वाइंट के पास लगभग 1 मीटर में मलबा गिरा है। जल्द कंक्रीट रिप्लेस कर ठेकेदार द्वारा फिर से रिपेयर कराया जाएगा। विभाग द्वारा कार्यदायी संस्था के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस पूरे मामले की सूचना पर महाराणा प्रताप चौक पहुंचे स्थानीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा और पूर्व विधायक को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आड़े हाथों लिया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने इसे एक गंभीर मामला बताते हुए कहा कि इस पूरे मामले पर किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। इसे राजनीतिक मुद्दा न बनाकर इसके समाधान के लिए आगे बढ़ना चाहिए।
वहीं कांग्रेस नेता संदीप सहगल ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्य का विषय है। जिस दिन से इस फ्लाईओवर की नींव रखी गई है उस दिन से कांग्रेस द्वारा इस फ्लाईओवर की गुणवत्ता मानक आदि को लेकर प्रदर्शन किये जा रहे हैं। यह फ्लाईओवर पहले दिन से ही मानकों के अनुसार नहीं बना है। वहीं एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी जिलाधिकारी और अन्य उच्चाधिकारियों को दी गई है। उच्चाधिकारियों के आदेश पर एक जांच कमेटी इसकी जांच करेगी। जांच में किसी भी प्रकार की लापरवाही विभाग या ठेकेदार की सामने आती है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।
