नवीनतमबनबसाहादसा

बनबसा : ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध महिला की हुई मौत

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर/बनबसा। बनबसा में टनकपुर-बनबसा रेलवे ट्रैक पर पाटनी तिराहे के समीप स्थित रेलवे फाटक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। मृतका बनबसा के पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय अग्रवाल की माता थीं। हादसे के बाद से परिवार की शोक की लहर है।

Ad Ad

जानकारी के अनुसार केसर देवी (66 वर्ष) पत्नी स्व. भागीरथ अग्रवाल निवासी भजनपुर बनबसा रेलवे ट्रेक पार करते समय गेट संख्या 40 सी पर ट्रेन संख्या 05098 जयपुर से चलकर टनकपुर आने वाली दौराई समर स्पेशल एक्सप्रेस की चपेट में आ गईं। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के तुरंत बाद जीआरपी, आरपीएफ व बनबसा पुलिस द्वारा उन्हें उप जिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया। जहां डॉ. आफताब आलम द्वारा वृद्धा को मृत घोषित कर दिया। मृतका बनबसा के पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय अग्रवाल की माता थीं। वह अपने पीछे अपने 6 पुत्रों का परिवार छोड़ गई हैं। थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि अपर उप निरीक्षक रवि चंद्र जोशी द्वारा पंचनामे और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। वहीं संजय अग्रवाल की माता की मृत्यु की सूचना मिलते ही टनकपुर व बनबसा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतका के ट्रेन की चपेट में आने के बाद उसे रेस्क्यू कर टनकपुर अस्पताल पहुंचाने वालों में में आरपीएफ के उप निरीक्षक चन्दप्रकाश, जीआरपी के हैंड कांस्टेबल कैलाश नाथ, रमेश गिरी, नसीम खान आदि शामिल रहे।

Ad