चंपावतनवीनतम

चम्पावत : पेयजल लाइन में मोटर लगाने वालों को जल संस्थान ने थमाए नोटिस

Ad
ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। गहराते पेयजल संकट के समाधान को लेकर जल संस्थान ने कमर कस ली है। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध पेयजल कनेक्शन और पेयजल लाइन में मोटर लगाने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसके तहत सुंई के छमनिया तोक में कई लोगों को मोटर लगाने पर नोटिस थमाए हैं।

Ad

जल संस्थान के सहायक अभियंता पवन बिष्ट ने बताया है कि नगर लोहाघाट के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या बढ़ने लगी है। बताया कि पेयजल समस्या के समाधान के लिए लोगों के कनेक्शनों की जांच की जा रही है, इसमें सुंई के छमनियां तोक, सातखाल आदि स्थानों पर कनेक्शनों की जांच की। कई लोगों को पेयजल लाइन में मोटर लगाकर पानी खींचते हुए पाया गया। लोगों को भविष्य में मोटर न लगाने की हिदायत दी गई है।

इसके साथ विभागीय स्तर से मोटर का प्रयोग करने वाले लोगों को नोटिस दिए गए हैं। जल संस्थान के सहायक अभियंता बिष्ट ने बताया कि कुछ लोग अवैध कनेक्शन और मोटर लगाकर पानी का खींच रहे हैं, इससे पेयजल वितरण में दिक्कत आ रही है। उन्होंने कहा कि चेकिंग अभियान गांव के साथ नगर क्षेत्र में चलाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से पानी का सदुपयोग करने और सामूहिक जल आपूर्ति व्यवस्था में सहयोग देने की अपील की।

Ad Ad