चंपावतनवीनतमलोहाघाट / आस-पास

लोहाघाट : पनार नदी में मिला आमखेत की लापता वृद्धा का शव

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। बाराकोट विकास खंड के कोठेरा तोक के आमखेत से लापता 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला का बुधवार को पनार नदी में शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। वहीं मंगलवार को सरयू नदी में बहे युवक का दूसरे दिन भी पता नहीं चल सका। लोहाघाट थाना निरीक्षक ने बताया कि मंगलवार को कोठेरा गांव के आम तोक निवासी 72 वर्षीय पार्वती देवी पत्नी रमेश चंद्र राय बेटी के घर जाने की बात कह कर घर से निकली, लेकिन दो दिन बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिलने पर परिजनों ने बाराकोट पुलिस को सूचना दी। एएसआई नरेश कुमार, प्रकाश सिंह, सुरेंद्र कुमार, पवन ने पनार नदी में सर्च अभियान चलाया। बुधवार को पनार नदी से पार्वती देवी का शव बरामद हुआ। उधर, बीते मंगलवार को शव यात्रा में शामिल, सरयू नदी में बहे पिथौरागढ़ निवासी युवक अर्जुन राम का दूसरे दिन भी कुछ पता नहीं चल पाया है। थाना निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस, आपदा, एसडीआरएफ की टीम सर्च अभियान में जुटी है। पंचेश्वर के पास भी सर्च अभियान शुरू किया गया है।