नवीनतमलोहाघाट / आस-पासहादसा

लोहाघाट : बाइक व स्कूटी की भिड़ंत में चार लोग घायल हुए

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। खेतीखान रोड पर स्कूटी व बाइक की आमने सामने की भिड़ंत में चार लोग घायल हो गए। गुरुवार सुबह लोहाघाट खेतीखान रोड पर कोली के पास स्कूटी और बाइक में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिनमें तीन की हालत गंभीर है। आनन फानन में लोगों के द्वारा चारों घायलों को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां डॉक्टर अजीम ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर चम्पावत जिला चिकित्सालय को रेफर किया। घायलों में अपाची सवार नीरज सिंह मेहता निवासी रेगड़ू को मामूली चोट आई है। वहीं अंशु बिष्ट निवासी चोमैल गंभीर रूप से घायल हो गई है। स्कूटी सवार सौरभ पाटनी निवासी पाटन व संदीप पांडे (पाटन) को काफी गंभीर चोटें आई हैं। तीन घायलों को चम्पावत जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।