उत्तराखण्डक्राइमदेहरादूननवीनतम

यूकेडी के दो बड़े नेताओं को पुलिस ने भेजा जेल, व्यापारियों के हंगामे के बाद हुआ एक्शन, जानें क्या है पूरा मामला…

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के दो नेताओं को रेस्टोरेंट और होटल में जबरन घुसकर मालिक को धमकी देने व अभद्र भाषा का प्रयोग करना भारी पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था। इस मामले में होटल मैनेजर की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और दोनों नेताओं आशुतोष नेगी और आशीष नेगी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया।

Ad

रजवाड़ा रेस्टोरेंट नालापानी चौक रायपुर के होटल मैनेजर आशीष शर्मा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उनके रेस्टोरेंट में एक व्यक्ति सैफ के रूप में काम करता था। उस सैफ ने कुल 20 दिन ही काम किया था। सही ढंग से कम न करने और विदेश जाने की बात कहकर वो सैफ 25 फरवरी को काम छोड़कर चला गया था। आरोप है कि 26 फरवरी की शाम उनके रेस्टोरेंट में छह से सात लोग जो अपने आप को यूकेडी का कार्यकर्ता बता रहे थे, उस सैफ के साथ आए थे। उनमें से एक व्यक्ति ने अपना नाम आशुतोष नेगी और दूसरे ने आशीष नेगी बताया था। उन लोगों ने रेस्टोरेंट के मालिक दीपक गुप्ता और अन्य स्टाफ के साथ बदतमीजी करते हुए जबरदस्ती शोर मचाकर अनावश्यक दबाव बनाकर सैलरी के नाम पर उनसे 12600 रुपये जबरन ले लिए।

आरोप है कि दोनों आरोपियों ने उनके प्रतिष्ठान की छवि खराब करने की धमकी देते हुए अनुचित तरीके से पैसों की मांग की। साथ ही बात न मानने पर जूते से मारकर और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित की तहरीर पर थाना रायपुर में आशुतोष नेगी और आशीष नेगी समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

वहीं इस मामले में आज व्यापारियों ने भी देहरादून एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने दोनों ही आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की थी। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि इस तरह के लोग प्रदेश का माहौल खराब कर रहे है। इसीलिए उन लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है तो व्यापारी बड़ा आंदोलन करेंगे। बता दें कि पुलिस दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि दोनों ही आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज किए गए थे। दो नामजद आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया था। सबूतों के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब हो कि यूकेडी के कार्यकर्ता आशुतोष नेगी पौड़ी का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर पौड़ी जिले में करीब आठ मुकदमे दर्ज है।

Ad