टनकपुरनवीनतम

जियें पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी में छात्र-छात्राओं ने केक काट कर मनाया शिक्षक दिवस

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। जियें पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी के तत्वावधान में सिटीजन लाइब्रेरी के छात्र-छात्राओं द्वारा समस्त पुस्तकालयों में शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगरपालिका कार्यालय परिसर स्थित लाइब्रेरी में आयोजित कार्यक्रम में ईओ नगर पालिका भूपेंद्र प्रकाश जोशी और अनिल चौधरी पिंकी, अमित जोशी की मौजदूगी में केक काटा गया।

इस मौके पर टनकपुर के पूर्व एसडीएम व वर्तमान में उत्तराखंड अधीनस्थ लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक हिमांशु कफल्टिया को याद करते हुए उनके द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की गई। कहा कि यह पुस्तकालय उनकी ही सोच और प्रयासों से स्थापित हो पाए हैं। जिनका स्थानीय छात्र छात्राओं को भरपूर लाभ मिल रहा है। शिक्षक दिवस कार्यक्रम नगर पालिका टनकपुर तहसील, तलियाबाज, श्यामलाताल, ज्ञानखेडा, सैलानीगोठ, छीनीगोठ समेत सभी पुस्तकालयों में मनाया गया। कार्यक्रमों में काजल भंडारी, काजल तिवारी, रोहित जोशी, मोहित जोशी, हिमांशु तिवारी, चंद्रमोहन, मोहित देउपा, नीरज जोशी, संजू चौड़ाकोटी, अभिषेक कुंवर, किरन बोहरा, दीपक प्रसाद, नितिन बोहरा, विशाल राय, विकास राय, रमेश चंद, गौरव चंद, रोहन चंद, कविता, अंकिता, अनुज जोशी, नीरज, उमेश जोशी, चंद्र बल्लभ, नीरज जोशी, मनीष जोशी आदि छात्र छात्राएं शामिल रहीं।